#Chamba नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों के लिए आयोजित होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम 

Chamba Others
DNN चंबा
22 फरवरी। जिले के नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों के लिए  उपायुक्त चंबा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में छह दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम  का आयोजन किया जाएगा ।
अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पंचायत पदाधिकारियों को 73    वां संविधान संशोधन ,ग्राम पंचायत व ग्राम सभा , ग्राम पंचायतों का उत्तरदायित्व , ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक कार्य , 15 वां वित्त आयोग, ग्राम पंचायत के न्यायिक कार्य, जैव विविधता, विभिन्न विभागीय योजनाओं सहित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के निर्धारित शेड्यूल के तहत   विकासखंड तीसा व भरमौर पंचायत पदाधिकारियों के लिए  प्रशिक्षण 23 फरवरी से 28 फरवरी ,विकासखंड सलूणी व  मैहला के 1 मार्च से 6 मार्च और विकासखंड भटियात के तहत प्रशिक्षण 15 मार्च से 20 मार्च  तक  विकास भवन डीआरडीए चंबा में आयोजित होगा ।
जबकि विकासखंड चंबा के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम   1 मार्च से 6 मार्च  तक  पंचायत समिति हॉल चंबा में   आयोजित होगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे से सांय  4:30 तक निर्धारित किया गया  है ।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *