Bahra Universiry में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Education Others

21 जुलाई 2021

वाकनघाट स्थित (Bahra University)  बाहरा विश्वविद्यालय में विज्ञान तथा गणित (Science and Math) के अध्यापकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। समापन समारोह के दौरान मुखातिथि के तौर पर उप निदेशक (उच्च शिक्षा ) जिला सोलन डॉ जगदीश नेगी (Jagdish Negi) रहे। इस अवसर पर डॉ नेगी ने शिक्षकों को इस कार्यशाला के समापन पर बधाई दी।
उन्होंने कहा शिक्षक वह बरगद का पेड़ है जिसकी छांव तले इस देश का भविष्य उज्जवल रहता है। उन्होंने अध्यापकों से आवाहन किया वर्तमान समय में अध्यापन की नई विधाएं विकसित हो रही हैं और इनकी जानकारी छात्रों को बेहतर सीख प्रदान करने में सहायक हो सकती है।
इस अवसर पर मौजूद बाहरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ नागेन्द्र पराशर ने कहा कि शिक्षा पद्धति प्राचीन को नवीन से जोड़ने में सहायक होनी चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी विश्व के समानंतर अग्रणी बने। इस अवसर पर उपमंडल समंवयक (बल विज्ञान सम्मलेन उपमंडल कुमारसन ) पंकज शर्मा (जिला विज्ञानं पर्यवयाशक) जिला शिमला, अमरीष शर्मा (जिला विज्ञानं पर्यवयाशक) जिला सोलन निदेशक अनुराग अवस्थी एडमिशन मार्केटिंग, गौरव बली ( जनसंपर्क अधिकारी ) हारा विश्वविद्यालय मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *