POLICE की किरकिरी, एसपी ने किया DAMAGE CONTROL

Baddi + Doon Crime

DNN बद्दी
हिमाचल पुलिस गुडिय़ा कांड के बाद देश भर में हुई किरकिरी के बाद भी सब नहीं ले रही है। आम लोगों की शिकायतों को पुलिस हल्के से लेकर राजनेताओं को खुश करने में लगी रहती है। ऐसा ही कुछ बददी में भी हुआ। यहां पर पुलिस ने अपनी छवि सत्तारूढ़ दल में अच्छी साबित करने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को रोड़ सेफ्टी क्लब का सदस्य बना दिया जिस पर थाने के बाहर की पत्रकार से मारपीट करने का आरोप था। अब इस मामले के मीडिया में आने व पुलिस की फिर से किरकिरी होने के बाद एसपी बददी रानी बिंदु ने एसएचओ का तबादला कर उसे लाइन भेज दिया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी थमाया है। एसपी बद्दी ने तुरंत जहां पूरे रोड़ से टी क्लब को भंग कर दिया। वहीं एसएचओ बद्दी मस्त राम नायक का तबादला कर उसे लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही एसएचओ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसा करके एसपी ने प्रदेश पुलिस की छवि को बचाने के लिए डैमेज कंट्रोल करने के लिए कड़ा कदम उठाया है।

संतोषजनक जबाब न मिलने पर होगी अगली अनुशासनात्मक कार्रवाई : एसपी

एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि एसएचओ बद्दी द्वारा किसके कहने पर आरोपी को रोड़ सेफ्टी क्लब का मेंबर बनाया गया है इसकी भी जांच होगी। पूरा रोड़ सेफ्टी क्लब भंग कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि एसएचओ मस्त राम नायक को लाइन हाजिर करने के साथ साथ नोटिस भी जारी किया गया है। अगर वह इस पूरे घटनाक्रम पर संतोषजनक जबाब नहीं देते तो आगामी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *