चौपाल से बरामद हुई सोलन से गायब नाबालिग

Crime Solan

Dnewsnetwork
सोलन, 11 अगस्त : घर से गायब एक 11 वर्षीय लड़की को चौपाल के नेरवा क्षेत्र से बरामद किया है। सोलन पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि सोलन निवासी एक महिला ने महिला थाना सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनकी बेटी जिसकी उम्र 11 वर्ष है। इनकी बहन के कमरे से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसकी ये लोग अपने स्तर पर तलाश करते रहे परन्तु उसका कहीं भी पता नहीं चला है। जिस पर महिला थाना सोलन में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान गुम हुई नाबालिगा की तलाश महिला थाना की टीम ने शुरू की और नाबालिगा को शिमला जिला के नेरवा चौपाल क्षेत्र से बरामद करके सुरक्षित उसके परिवार के सुपुर्द किया । जांच के दौरान पाया गया कि नाबालिगा अपनी माता की डांट के कारण घर से बिना बताए अपनी मासी के लड़के के साथ नेरवा चौपाल चली गई थी। जहां पर यह दोनों एक सेब के बगीचे में चौकीदारी का कम कर रहे थे । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Archives

Latest News