Dnewsnetwork
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 67 लाख रुपए से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित बच्चों व लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आवश्यकतानुसार नए पाठ्यक्रम आरम्भ कर रही है। उन्होंने कहा कि बद्दी क्षेत्र में शीघ्र ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। स्कूल के बनने से बच्चों को अपने घर-द्वार पर विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के पात्र विद्यार्थियों को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, पैरा-मेडिकल फार्मेसी, नर्सिंग, विधि आदि में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स तथा औद्योगिक संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों से तकनीकी कोर्स और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों से पी.एच.डी करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज़ दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण का प्रावधान किया गया है।
विधायक ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला के विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उन्हें जीवन मूल्यों और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की औपचारिकताएं पूर्ण कर उच्च स्तर पर भेजने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
राम कुमार चौधरी ने इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में 10.88 लाख रुपए से निर्मित डिजीटल पुस्तकालय तथा 15 लाख रुपए से निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए उपस्थित श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंस राज कैंथ, उप प्रधान हितेन्द्र सोनू, पूर्व उप प्रधान कन्ना, कांग्रेस पार्टी के नेता कुल्तार सिंह ठाकुर, अच्छर पाल कौशल, सुरेन्द्र सिंह, विवेक गुप्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला की प्रधानाचार्य बबीता परमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी राम लाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
