सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की 2.37 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Crime Others Solan

Dnewsnetwork DNN

सोलन, 16 जून : सोलन ने दो मामलों में वित्तीय जांच के बाद इन मामलों में संलिप्त 10 आरोपियों की कुल 2.37 करोड़ से ज्यादा की सम्पति जब्त की है जिसमे आलीशान मकान,लक्ज़री गाड़ियाँ/कैश डिपॉजिट्स ,फिक्स्ड डिपॉजिट्स आदि शामिल है । नशा तस्करी के 2 मामलों में करीब 10 आरोपियों व उनके सहयोगियों की संपत्ति जब्त की गई है। एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल 2025 को जिला पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा ने थाना कंडाघाट के गौड़ा क्षेत्र में 03 आरोपियों से 1.310 किलोग्राम चरस बरामद हुई थी। उक्त तीनों आरोपी प्रकाश ठाकुर निवासी चौपाल, राजेश पांडे निवासी बलग तथा रविन्द्र निवासी भड़ोली तहसील राजगढ़ उम्र 56 साल को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जाचं के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी प्रकाश ठाकुर इस मामले का मुख्य किंगपिन है, जो न केवल अपने घर पर चरस का उत्पादन करता है बल्कि शिमला जिला के साथ-साथ पड़ोसी जिलों यानी सोलन, सिरमौर आदि के पेडलर्स को भी लंबे समय से इसकी आपूर्ति कर रहा है। जांच पर पाया गया कि इस बरामद चरस को आरोपी प्रकाश ठाकुर ने अपने घर पर ही तैयार किया था ।

इस मामले की वित्त जांच में तीनों आरोपियों व इनके सहयोगियों के नाम पर करोड़ों रुपये की संपति होनी पाई गई। जिनमें आलीशान मकान, लग्जरी वाहन, जे०सी०बी० मशीन, आदि शामिल है। पुलिस ने जांच में पाया कि यह संपत्ति को आरोपियों ने नशे के कारोबार से अर्जित की थी । एसपी गौरव सिहं ने बताया कि आरोपी प्रकाश ठाकुर ने पिछले 6 वर्षों की अवधि के भीतर अपनी पत्नी व पुत्र व अपने रिश्तेदारों के नाम पर जमीन, मकान तथा लग्जरी वाहन की खरीद की । आरोपी प्रकाश ठाकुर ने उपरोक्त संपत्ति तस्करी की नाजायज कमाई से हासिल कीये और उसी उद्देश्य के लिए उनका इस्तेमाल भी कर रहा था।

पुलिस जांच में पाया कि आरोपी प्रकाश ठाकुर, राजेश पांडे और रविन्द्र तथा उनके सहयोगियों द्वारा अर्जित एवम् संचालित की गई सम्पति का मूल्य करीब 2.09 करोड़ रुपए को जब्त किया गया है । दूसरे मामले में 17 मार्च को थाना धर्मपुर की पुलिस टीम दो आरोपियों गौरव व चेतन को करीब 11 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की वित्तीय जांच के दौरान पाया गया की आरोपी चेतन व गौरव आपसी मिलीभगत से लम्बे समय से स्थानीय तस्करों को चिट्टा की आपूर्ति करते थे । जांच के दौरान यह पता चला है कि इस तस्करी के कार्य से इन्होंने करीब 28 लाख रुपए की अवैध संपित को जब्त किया गया है।

News Archives

Latest News