उपायुक्त जतिन लाल ने सौर ऊर्जा संयंत्र पेखूबेला का निरीक्षण किया

Himachal News Others Una
DNN ऊना
3 फरवरी। ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखुबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 220 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सौर ऊर्जा संयंत्र साईट का उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन 32 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र को कॉपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी(सीएसआर)के तहत बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि साईट के साथ खाली जमीन को पर्यटन की दृष्टि से एक बेहतर गंतव्य के रूप में विकसित किया जाना चाहित ताकि सौर ऊर्जा संयंत्र को देखने आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके ताकि टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि साईट को टूरिज्म के दृष्टिगत विकसित करने के लिए प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।
इंडियन ऑयल प्लांट की कार्य प्रणाली भी जानी
इसके उपरांत उपायुक्त जतिन लाल ने पेखूबेला स्थित इंडियन ऑयल प्लांट का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट की कार्य प्रणाली व प्लांट के कंट्रोल रूम बारे जानकारी हासिल की।
उपायुक्त ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंधियों के रहने, कारागार रसोईघर सहित कारागार की अन्य व्यवस्थाओं को भी जांचा। उपायुक्त ने बताया कि जिला कारागार में बंधियों के वैरगों में मनोरंजन के लिए टीवी व खाने-पीने के लिए कैंटीन की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त एमबीबीएस डॉ द्वारा नियमित रूप से बंधियों के स्वास्थ्य की जांचा भी की जाती है तथा उनकी शारीरिक फिटनस के लिए बालीवाल व बैडमिंटन खेलने की सुविधा के साथ-साथ ऑपर ऐयर जिम की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने जिला कारागार अधीक्षक को कारागार में बंधियों के लिए दो कार्य चिन्हित करने के लिए कहा ताकि बंधियों को उस कार्यों हेतू प्रशिक्षित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला कारागार में चल रहे मुरम्मत कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान भी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News