DNN सोलन
29मई। स्टार कराटे एकेडमी शामती द्वारा कराटे फाइट लीग का आयोजन बहुत ही सफलता पूर्वक भाषा व सांस्कृतिक ऑडिटोरियम कोठों में करवाया गया। जिसका शुभारंभ मेरीडियन ग्रुप ऑफ कंपनीज के चैयरमैन विनोद गुप्ता के और समापन डॉक्टर कर्नल धनी राम शांडिल परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया । श्री विनोद गुप्ता जी ने अपने संबोधन के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को जिंदगी में अनुशासित हो कर आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की अगर अनुशासित हो कर काम किया जाय और नशे से दूर रहा जाए तो जिंदगी में सफल होने से कोई चीज़ रोक नही सकती।स्पेशल गेस्ट के तौर पर शगुन पैलेस के संस्थापक विनोद ठाकुर, स्वर्ण टूरिज्म के संस्थापक गौरव साहनी, जोगिंद्रा बैंक के चैयरमैन मुकेश शर्मा कोठों पंचायत के प्रधान सुनील ठाकुर, शामती पंचायत के उप प्रधान राकेश मेहता और समाजसेवी सक्षु कदशोली मौजूद रहे । एकेडमी के चेयरमैन श्री पी सी कश्यप और कराटे फाइट लीग के फाउंडर सेंसेई रोहित ज़िंटा ने बताया इस कराटे फाइट लीग में 21 राज्यों से 42 के 400 बच्चों ने भाग लिया। जिसकी कुल नगद ईनामी राशी 3 लाख रुपए थी । इसमें 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को 3100 से 15,000 तक के नगद इनाम मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई । कराटे फाइट लीग सीजन 2 में प्रथम स्थान हिमाचल द्वितीय स्थान हरियाणा उत्तरप्रदेश तृतीय स्थान राजस्थान ने हासिल किया ।