युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करना सरकार की प्रतिबद्धता-डॉ. सैजल

Baddi + Doon Politics
DNN चण्डी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना, महिला सशक्तिकरण तथा आमजन की समस्याओं का उनके घरद्वार पर निवारण वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता है। डॉ. सैजल आज सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के चण्डी में आयोजित जिला स्तरीय चण्डी मेले के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेतृत्व में वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गों की हितैषी सरकार है। मुख्यमंत्री ने अपने पहले ही बजट में आमजन के प्रति सरकार के सरोकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक बजट में एक साथ 30 नई योजनाएं आरंभ की गई हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ हैं और प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि युवाओं के कौशल में वृद्धि हो तथा उन्हें बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए 40 लाख रुपये तक के निवेश में संयत्र अथवा मशीनरी के निवेश पर 25 प्रतिशत पूंजी उपदान दिया जाएगा। महिला उद्यमियों को निवेश पर 30 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर उद्यम को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी महिलाओं को रसोई गैस एवं चूल्हा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृहणी सुविधा योजना आरंभ की है। योजना के तहत उन महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो उज्ज्वला योजना से वंचित रह गई हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी की समस्याओं का उनके घरद्वार पर शीघ्र निवारण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 3 जून 2018 को प्रदेशभर में जन मंच कार्यक्रम का आयोजन होगा। सोलन का जिला स्तरीय जन मंच कार्यक्रम अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत मटेरनी में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है और यह सरकार सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि दून का विकास हमारी प्राथमिकता है और चरणबद्ध तरीके से दून विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मां चण्डी को समर्पित मेले के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा आशा जताई कि मां चण्डी की कृपा से प्रदेश प्रगति एवं खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल दून विधानसभा क्षेत्र में विकास का स्वर्णिम काल होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दून में विकास की रूकी गति को तेज करेगी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 3300 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

News Archives

Latest News