DNN कुल्लू
15 मार्च। कुल्लू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नग्गर स्थित अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट (आईआरएमटी) में भारतीय संग्रहाध्यक्ष यानि इंडियन क्यूरेटर के पद के लिये 26 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं निदेशक आईआरएमटी आशुतोष गर्ग ने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित 500 रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ उनके कार्यालय में करना होगा। मानदेय 20 हजार रुपये प्रति माह प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि निर्धारित आवेदन प्रपत्र, वांछित योग्यता अथवा अन्य पद से जुड़े अन्य विवरण एचपीकुल्लूडॉटएनआईसीडॉटइन ीचानससनण्दपबण्पद अथवा एलएसीडॉटएचपीडॉटगोवडॉटइन संबण्ीचण्हवअण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है।