DNN अर्की (शर्मा)
थाना से नशे की हालत में एक व्यक्ति का मेडिकल कराने गए होमगार्ड के जवानों के साथ अस्पताल में मारपीट व गाली गलौच की गई। नशे की हालत में व्यक्ति ने मेडिकल के दौरान ऐसा किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार अर्की थाना के तहत पुलिस ने एक नशेड़ी को पकड़ा और होम गार्ड के जवानों को उसका मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भेजा। संजय कुमार नाम के इस व्यक्ति ने शराब के नशे में अस्पताल में गृह रक्षक बलवन्त सिंह व टेक चन्द के साथ ही गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। एसपी मोहित चावला ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
