DNN चंबा 06 जनवरी

पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में सीटी स्कैन मशीन और 300 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र व नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में 200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। जय राम ठाकुर द्वारा वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद चंबा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पवन नैय्यर ने मुख्यमंत्री की तरफ से शुभारंभ रस्म की अदायगी की । 

इसी तरह चुवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा में मुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने भी शुभारंभ रस्म को पूरा किया ।
इस दौरान एलईडी के माध्यम से शिमला से प्रसारित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य विभाग की तीन महत्वकांक्षी योजना मिशन दृष्टि, क्षय रोग निवारक उपचार व स्कूल एंड हेल्थ वैलनेस कार्यक्रम के शुभारंभ का भी अवलोकन किया गया ।
