बस में सवार युवक चिट्टे सहित गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Crime Shimla

DNN शिमला। जिला शिमला के तहत ठियोग में पुलिस ने बस में सवार 23 वर्षीय निरमंड के युवक से 19.70 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद करनी में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले में जांच की जा रही है।


जानकारी के अनुसाए शिमला पुलिस की एसआईयू की टीम ने चंडीगढ़ से रिकांगपिओ जा रही बस को प्रेमघाट में चेकिंग के लिए रोका, तो बस में सवार निरमंड के युवक सुमेश वर्मा के पास से उक्त चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह चिट्टे को कहां से लाया गया था और उसे आगे किसे दिया जाना था। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

News Archives

Latest News