Video ओह सपरून में खराब वाहन से ऐसे हुई व्यक्ति की मौत

Crime Solan

डीएनएन सोलन
सोलन के बाई पास पर एक व्यक्ति की वाहन के नीचे आने से मौत हो गई। सब्जी मंडी में कार्यरत जसविंद्र क्रेन द्वारा उठाकर ले जाए आ रहे एक खराब वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि सोलन के सब्जी मंडी में कार्यरत जसविंद्र उम्र 37 मूल तौर पर पंजाब के होशियारपुर का निवासी था। उन्होंने बताया कि जसविंद्र बाई पास पर जा रहा था इसी दौरान यहां से गुजर रहे एक क्रैन द्वारा टोचन करके ले जा रहे खराब वाहन की चपेट में वह आ गया। उसे घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Watch Video

News Archives

Latest News