#Kullu से कालका रेलवे स्टेशन भेजे झारखंड के 73 मजदूर

Kullu Others

DNN  कुल्लू
 कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे झारखंड के 73 मजदूरों को एचआरटीसी की बसों के माध्यम से कालका रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया है।
  जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि झारखंड के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कालका रेलवे स्टेशन से शनिवार शाम पांच बजे एक रेलगाड़ी रवाना होनी थी। कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे झारखंड के मजदूरों ने भी इस रेलगाड़ी से घर जाने के लिए आवेदन किया था। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इन मजदूरों की सुविधा के लिए कुल्लू जिला मुख्यालय से एचआरटीसी की तीन बसों का प्रबंध किया गया। ये बसें शनिवार सुबह पांच बजे कुल्लू से कालका रवाना की गईं। जिलाधीश ने बताया कि इन तीन बसों में कुल 73 मजदूर भेजे गए हैं।

News Archives

Latest News