DNN धर्मशाला
12 जनवरी। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बुधवार को दाड़ी में ईवीएम भंडारण भवन के निर्माण कार्य का जायजा तथा 30 मई से पहले निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि आगामी विस चुनावों के मध्येनजर ईवीएम जिला मुख्यालय में पहुंचेगी, ईवीएम के उचित रखरखाव के लिए दाड़ी में ईवीएम भंडारण भवन का करीब आठ करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले अस्थाई तौर अन्य भवनों में ईवीएम का भंडारण करना पड़ता है और अब भवन निर्माण से ईवीएम के रखने की स्थायी व्यवस्था हो जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन उपेंद्र शुक्ला ने ईवीएम भंडारण भवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।