25 अप्रैल से लेकर अब तक चंबा जिला में पहुंचे  7008 लोग

Chamba Others
DNN चंबा
उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया कि अब तक जिले में 2444 लोगों ने 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल से लेकर अब तक कुल 7008 लोगों ने चंबा जिला की सीमा में प्रवेश किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान चंबा जिला में 290 व्यक्ति पहुंचे।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिला में उपलब्ध क्वॉरेंटाइन सुविधाओं में 2933 बिस्तरों की क्षमता मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस समय 967 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं जबकि 3597 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं

News Archives

Latest News