DNN मंडी
17 मार्च। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने सभी विभागाध्यक्षों को ट्रेजरी में बिल 25 मार्च को सायं 5 बजे तक जमा करवाने के आदेश दिए हैं । उन्होंने वित्त वर्ष के अन्तिम दिनों में कोषागारों में भारी भीड़ से बचने के लिए यह डेडलाईन तय की है। आदेशों में कहा गया है कि सभी कार्यालय प्रमुख धन निकासी के लिए बिलों को ट्रेजरी में 25 मार्च को सायं 5 बजे तक जमा करवाना होगा। बिल पास होने के पश्चात कोष कार्यालय को यह बिल 31 मार्च सायं 5 बजे से पहले जमा करवाने होंगे ताकि संबंधित बैंक को बिलों की अदायगी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।