सोलन में रिश्वत लेते दबोचा BSNL SDO

Crime Himachal News Solan

 

DNN सोलन
विजीलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो सोलन की टीम ने एक बीएसएनएल के एसडीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डीएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में टीम ने एक शिकायत के बाद टै्रप प्लान के तहत पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभी विजलैंस की टीम मौके पर कार्रवाई में डटी है।

पता चला है कि एसडीओ परमजीत सिंह को करीब 1 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि एसडीओ परमजीत सिंह बीएसएनएल के सिविल विंग में तैनात है और एक ठेकेदार चंद्र मोहन द्वारा निर्माण किए जा रहे एक भवन को लेकर आपत्तियां दूर करने व उसके पुराने कार्य की सिक्योरिटी देने के बदले 1 लाख रुपए के रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद विजीलैंस ने उसे रिश्वत लेते हुए दबोचा।

 

 

News Archives

Latest News