DNN सोलन
पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के साथ एक व्यक्ति को सोलन में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि गेजा राम नाम निवासी तार फैक्टरी किराए के कमरे में रहता है और प्रतिबंधित दवाईयां बेचने का धंधा करता है तथा शहर के युवकों को नशे का सामान उपलब्ध करवाता है। इस पर पुलिस की टीम ने गेजा राम की तलाशी लेने पर उसे के पास से 600 प्रतिबंधित दवा की गोलियां 10,050 रुपए की नकदी बरामद की।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगामी जांच के लिए औषधी निरीक्षक सोलन को सौंपा जा रहा है । जांच के दौरान पता चला है कि इस आरोपी के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के लिए आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 03 अभियोग थाना सदर सोलन में दर्ज हैं । मामले में जांच चल रही है।