सोलन में आईटीआई के नजदीक कमरे में चोरी

Crime Solan

DNN सोलन

1 मई। शहर के वार्ड नंबर 2 में आईटीआई के नजदीक एक घर में चोरी हो गई चोर घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और वहां पर रखें लगभग सभी कीमती सामान पर उन्होंने हाथ साफ कर डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पता चला है कि यह कमरा राजीव कुमार का है और वह अपने कार्य से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ा और वे अंदर दाखिल हुए। उन्होंने घर के अंदर रखा सिलेंडर, इंडक्शन, सोने व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया। मकान मालिक द्वारा कमरे का ताला टूटा होने पर इसकी सूचना राजीव को दी गई। जिसके बाद पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद शहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। यहां पर लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का कार्य भी किया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

News Archives

Latest News