सुजानपुर का विकास रोकने की भूल बीजेपी को फिर पड़ेगी भारी : राणा

Hamirpur Himachal News Others
DNN हमीरपुर
20 सितंबर लुटे पिटे पद-पदक के प्रभाव में बीजेपी सुजानपुर में जितने मर्जी जबरन पटके लोगों के गले में डाल ले अब लोग बीजेपी के किसी झांसे में आने वाले नहीं हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की ऊटपुर पंचायत में आयोजित एक बड़ी जनसभा में कही है। जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद हो कर राजेंद्र राणा बोले कि अब किसी भी पटके-मसके से बीजेपी की बिगड़ी बात बनने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के सीमांत क्षेत्र ऊटपुर में उमड़ा जन सैलाब बता रहा है कि 5 वर्ष तक सत्ता व पद-पदक का दुरुपयोग करके बीजेपी ने सुजानपुर का जो विकास रोका है उसका हिसाब सुजानपुर की जनता बीजेपी से लेकर रहेगी। राणा ने कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत लोकतंत्र के ही खूबसूरत पहलु हैं। जो कि जनता के भरोसे के आधार पर बनते व बिगड़ते हैं। राणा ने कहा कि ऊटपुर की जनसभा में पहुंचे पटकाधारियों ने उन्हें बताया कि बीजेपी व समीरपुर के कुछ एजेंट टाईप ठेकेदारों की टोली लोगों को यह कह कर बरगलाती है कि चलो आपका काम अभी करवाकर लाते हैं। लेकिन जैसे ही लोग अपने काम की दरकरार में वहां पहुंचते हैं तो उनके गले में पटके लटकाकर उन्हें पटकाधारी घोषित करने का असफल प्रयास किया जाता है। राणा ने कहा कि आज ऊटपुर में पहुंचे लोगों ने भरी सभा में खुलासा किया है कि बीजेपी के कुछ ठेकेदार लोगों की जुंडली उन्हें काम करवाने का झांसा देकर समीरपुर ले गई। वहां चाय-पानी को पूछने की बजाय गले में पटका डाल दिया गया। गले में पटका डालकर यह कह कर वापिस भेज दिया गया कि काम का क्या है काम हो जाएगा। राणा ने कहा कि ऐसे ही कुछ एजेंट लोग इस दुष्प्रचार में भी लगे हैं कि सुजानपुर की जनता इस बार अपनी भूल का पश्चाताप करना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता के फैसले से बड़ा कोई फैसला नहीं होता है। सुजानपुर की जनता ने 2017 में भी सोच समझ कर अपना फैसला व फरमान सुनाया था और अब 2022 में भी उसी सोच समझ के साथ सुजानपुर की जनता अपना फैसला सुनाएगी। राणा ने कहा कि उन्हें 2017 में भी जनता के फैसले का पूरा भरोसा था और अब 2022 में भी जनता के फैसले का पूरा यकीन है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सुजानपुर का विकास रोकने की भूल पर पश्चाताप करने की बारी बीजेपी व उसके नेताओं की है। जिस पर बीजेपी को यकीनन फिर पश्चाताप व प्रायश्चित करना होगा।

News Archives

Latest News