DNN आनी (चमन शर्मा)
आनी निरमण्ड खण्ड की ग्रांम पंचायत चायल के गांव शगोफा सहित 5 गांव में पीने का पानी उपलब्ध नंही हो पा रहा है। जिससे गांव के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। काग्रेंस सेवादल निरमण्ड के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने बताया कि गांच शगोफा में जो पानी का टेंक बनाया गया है वह खसताहाल हो गया है गांव के लोगो को पीने का पानी नंही मिल पा रहा है गांव के लोगों को दूर से पानी लाना पड रहा है। गांव की जनता ने सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग निरमण्ड को अवगत करवाया गया था परन्तू विभाग ने कोई कार्यवाही नही की है
पंचायत चायल के लोग समस्या से जूझ रहे है। विभाग लापरवाही से काम कर रहा है जनता ने निर्णय लिया है कि पानी की समस्या को जल्द नंही सुचारू किया गया तो निरमण्ड कार्यलय का घेराब किया जाएगा। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि गांव शगोफा में जो फीटर काम कर रहा है वह मनमाने ढंग से काम कर रहा है जो कभी भी जनता की नही सुनता है। जिसकी शिकायत विभाग को दे दी गई है। सुरतीज ठाकुर ने बताया कि गांव शगोफा,गांव ठारला,गांव धमान में विभगाके सभी सिचांई टैंक खराब एंव खस्ताहाल पडे है।