सरकार आते ही 8 लाख नौकरियां देगी भाजपा-रणधीर शर्मा

Bilaspur Politics

DNN नैना देवी

भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर तीखा हमला बोला है। विकास को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वालों का सच जनता भली भांति जानती है। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद नयनादेवी हलके में विकास को गति मिली और नए आयाम स्थापित हुए हैं। विकास की बदौलत जनता के बीच जा रहे हैं और पूर्ण उम्मीद है कि इस बार जनता विकास का साथ देगी और भाजपा सरकार की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए वोट करेगी।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने भाखड़ा, खुलवीं, माकड़ी, खाल टिब्बा, अनुसूचित समाज बस्ती कनफारा, सनौहटी, खरकड़ी, श्रीनयनादेवी, म्योठ, कैहरियां, कटीहरड़ और पंगवाणा में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के आते ही युवाओं के लिए आठ लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। इंडस्ट्रियल एरिया ग्वालथाई में बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बददीं व नालागढ़ की तर्ज पर ग्वालथाई को उद्योग हब के रूप में विकसित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी। ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रयत्क्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। यही नहीं, नंदबैहल इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण भी प्राथमिकता है और तय औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। आने वाले समय में नंदबैहल भी इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा।
रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बनने पर मुख्यमंत्री अन्नदाता योजना की शुरूआत की जाएगी जिसके तहत छोटे किसानों को तीन हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दिए जा रहे छह हजार रूपए से अलग होगी। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की लड़कियों को मिलने वाली सहायता राशि को 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपए किया जाएगा। इसके साथ ही छठी से लेकर बारहवीं कक्षाओं की छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साईकिल जबकि उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्राओं को स्कूटी उपलब्ध करवाई जाएगी। पार्टी ने इन संकल्पों को संकल्प पत्र में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार आते ही राज्य के सभी बारह जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों को निर्माण किया जाएगा जो कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को समर्पित होगा। नौकरियों व शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33 परसेंट आरक्षण भी सुनिश्चित करेगी।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वह दो बार विधायक रहे हैं। एक बार अपनी सरकार में और एक बार विपक्ष में। इस अवधि में हलके में विकास को नए आयाम दिए और हर गांव व पंचायत के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि हलके में सड़कों के निर्माण पर एक सौ छह करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई। पानी, बिजली सहित शिक्षा ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए गए हैं। स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलकर स्थानीय बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति का घरद्वार के पास अवसर दिया है। जुखाला की सब्जी मंडी, लाड़ाघाट में आईटीआई, मजारी की अनाज मंडी और कोठीपुरा में जलशक्ति विभाग का डिवीजन भाजपा की देन है। यही नहीं, अगले पांच सालों के लिए भी विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है जिसको लेकर वह काम करेंगे और हलके का विकास सुनिश्चित करेंगे।

News Archives

Latest News