DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि सनातन संस्कृति प्रकृति के संरक्षण, मानव के क्रमिक विकास तथा समाज एवं राष्ट्र के समग्र विकास पर बल देती है तथा हम सभी को सनातन संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित बनाना चाहिए। डाॅ. राजीव बिन्दल आज विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट के पलाशो स्थित योगानंद आश्रम में 1008 स्वामी चेतनपुरी महाराज की 13वीं पुण्य तिथि एवं समाधि के अवसर पर समाधि प्रतिमा का अनावरण करने तथा इस अवसर पर आयोजित नारद महापुराण कथा के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि हमारी संस्कृति सभी को प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीवनयापन करना सिखाती है। हम सभी को अपनी संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित बनाना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रदेश का संतुलित विकास वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। आमजन के सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हिमाचल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।