वन मित्र योजना के तहत शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा वन मण्डल कुनिहार में 08 व 09 फरवरी को होगी आयोजित

Others Solan

DNN सोलन

वन मण्डल कुनिहार में वन मित्र योजना के तहत प्रतिभागियों का शारीरिक मापदण्ड परीक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य अरण्यपाल बिलासपुर वन वृत्त अनिल कुमार शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि सभी पुरुष प्रार्थियों की शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 08 फरवरी तथा महिला प्रार्थियों की 09 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अर्की में डिग्री कॉलेज बातल, दाड़लाघाट में वन विश्राम गृह दाड़लाघाट, कुनिहार में वन विश्राम गृह कुनिहार तथा कुठार में शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा बनलगी में आयोजित की जाएगी। सभी स्थानों पर यह कार्यक्रम प्रातः 09.00 बजे से आरम्भ होगा।
मुख्य अरण्यपाल ने कहा कि यदि किसी कारण निर्धारित दिवस पर यह प्रक्रिया नहीं हो पाती है तो प्रार्थियों को उसी समय अगली तिथि बता दी जाएगी।

News Archives

Latest News