वंदेमातरम्, योगा गीत से हुआ योगा दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ

Education Solan

DNN सोलन

पी.एन.एन.एम.गीता आदर्श विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस दो दिन अत्यंत हर्षोल्लास सहित मनाया गया। योगा दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम्, योगा गीत (सुनो, भारत के तुम वासी,योग हमें है अब करना), योगा शपथ तथा योगासन द्वारा किया गया। तद्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह शर्मा द्वारा श्री मदभगवदगीता के द्वितीय अध्याय से योग संबंधित श्लोक का सस्वर उच्चारण कर उसके मूल्यवान अर्थ से परिचित करवाया गया।
20जून 2022को विद्यालय में (नर्सरी के.जी.)के नन्हे-नन्हे बच्चों ने मेडिटेशन, एरोबिक्स,कसरत (कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी) के बच्चों ने ओम जाप, योगा, गायत्री मंत्र का उच्चारण, (चौथी,पांचवीं) के बच्चों ने योगा कसरत की।
21जून2022को कक्षा छठी से नवीं तक के विद्यार्थियों की योगा पर निबंध लेखन,नारा लेखन पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को शरीर, दिमाग तथा आत्मा को स्वस्थ रखने हेतु ताड़, वज्र, पश्चिमोत्तानासन, सूर्य नमस्कार आदि योगासन करवाएं गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या,सह प्रधानाचार्या,शिक्षक गण, कार्यालय अधिकारियों ने योगा दिवस पर अपनी -अपनी भागीदारी निभा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने शारीरिक अध्यापको के अनुपम योगदान की भूरि- भूरि प्रशंसा की।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *