लोकसभा चुनाव में भी युवा वर्ग की अहम भूमिका : CM

Politics Solan
DNN सोलन
सोलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन मंडल द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन एवं मतदाता सम्मान समारोह को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक कार्यों के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। इस बार लोकसभा चुनाव में भी युवा वर्ग की भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। मोदी सरकार ने युवा वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन योजनाओं से लाखों परिवार लाभान्वित हुए हैं।
    उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र में पुनः सत्तासीन बनाने के लिए युवा वर्ग की भूमिका अहम होगी और युवाओं में मोदी जी को पुनः देश की कमान संभालने के लिए काफी जोश व उत्साह भी है। आज मतदाताओं की एक ही आवाज है कि देश की कमान मजबूत नेतृत्व के हाथ में संभाली जाएगी और वह नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने युवा एवं जुझारू नेता सुरेश कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सोलन युवा मोर्चा सुरेश जी को विजयी बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेगा। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाये।
   

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *