रजनीश सोनी बने प्रदेश इंटक वरिष्ठ महासचिव

Politics Shimla
DNN शिमला 
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन  कांग्रेस, इंटक (हि०प्र) ने अपने प्रमुख विभाग ‘असंगठित मंज़दूर कामगार महासंघ’ में जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले नेर चौक के युवा पार्षद एव कांग्रेस नेता रजनीश सोनी को प्रदेश इंटक ने वरिष्ठ महासचिव  की जिम्मेदारी सौंपी है जिसकी पुष्टि इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रूपल ने की है। उन्होंने प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित और वरिष्ठ महासचिव महिमन चन्द्र के अनुमोदन और दिशा-निर्देश के तहत मंडी ज़िला के रजनीश सोनी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है। संगठन मंत्री ने कहा कि प्रदेश इंटक को रजनीश सोनी जैसे पढ़े लिखे युवाओं की जरूरत है एव पूर्ण विश्वास है कि वो प्रदेश स्तर पर अच्छा कार्य करेंगे| 
    रजनीश सोनी ने कहा कि उनको जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा से करेंगे और इंटक पूरे प्रदेश में मज़दूरों के हितों की लड़ाई लड़ रही है परन्तु फिर भी बड़े स्तर पर प्रदेश के कई निजी संस्थानों , उद्योगों में मजदुरों एव आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का बहुत ज्यादा शोषण किया जा रहा है और उनको श्रम कानून के अनुसार न्यूनतम वेतन, बोनस,EPF आदि नहीं मिल रहा है ,जिसके लिए वो उनके हितों की लड़ाई लडेंगे और न्याय दिलवाएंगे। जो भी वर्कर किसी भी संगठन या यूनियन के साथ नहीं जुड़े होते है और उनका शोषण निजी कंपनियां, संस्थाओ में होता रहता हूं क्योंकि वह अकेले होने की वजह से या नौकरी से निकालने की वजह से  शिकायत या आवाज़ तक नहीं कर पाते हैं। जिसके लिए इंटक का यह प्रमुख विभाग जिसमे निजी स्कूल, कालेज, निजी संस्थान ,ऑटो ऐजेंसी ,आउटसोर्स कर्मचारी, निजी ठेकेदार, ड्राइवर ,ऑटो रिक्शा, रेहड़ी फहड़ी, निजी बसें, टैक्सी,आदि सभी इस विभाग के दायरे में आते हैं और जो भी कर्मचारी और मंज़दूर असंगठित है। उनके हितों की रक्षा की जाएगी और श्रम कानून के नियम और न्यूनतम वेतन, EPF, ESI, बोनस ,आदि सम्बन्धित इन कर्मचारियों और मजदूरों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किये हैं उनकी अनुपालना हर जगह होनी चहिये ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा इसके लिए शीघ्र ही पूरे प्रदेश के दौरे कर रणनीति तैयार की जाएगी ।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *