मां ने नहीं दिलवाई बाइक, तो फंदे पर झूल गया

Baddi + Doon Crime Himachal News

DNN बददी
गरीब मां द्वारा बेटे की जिद्द को पूरा न करने पर बेटे ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। गरीब मां फैक्टरी में काम करती है, और युवक अपनी नौकरी छोड़कर घर पर था। बेटे पर बाइक का जनून सवार हो गया और मांग पूरा न होने पर वह फंदे से झूल गया। मामला बददी में सामने आया है। किश्रपुरा में 19 वर्षीय सुखविंदर सिंह अपने घर में पंखे के हुक से फंदे पर लटक गया। मां अपनी ड्यूटी से घर पहुंची तो उसने देखा कि घर खुला हुआ था। उसकी मां ने कमरे में झांक कर देखा तो बेटा पंखे से लटका पाया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे नीचे उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

News Archives

Latest News