महात्मा गांधी और अमर बलिदानियों की स्मृतियों को नमन

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

30 जनवरी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार (30 जनवरी) को कांगड़ा जिले में तमाम सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू और देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों व अमर बलिदानियों की स्मृतियों को नमन किया। इस मौके धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी और बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली महान विभूतियों को सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने में हर नागरिक के नैतिक दायित्व पर बल दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News