मंदिर के स्टोर में मिली नवजात बच्ची, FIR

Crime Solan

DNN अर्की

सोलन जिला के अर्की में एक मंदिर के स्टोर में एक-दो दिन की नवजात बच्ची मिली है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

    एएसपी शिव कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि इस बच्ची को मंदिर के स्टोर में कौन छोड़ गया। पुलिस के अनुसार अर्की क्षेत्र के दानोंघाट के दुर्गाघाटी मंदिर के पुजारी की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुजारी के अनुसार मंदिर के स्टोर में कोई महिला अपने एक दो दिन की नवजात बेटी को छोड़ कर चली गई। मंदिर के पुजारी हेमराज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News