छात्रकाल में किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता -डाॅ. सैजल

Politics Solan

DNN सोलन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि राज्य सरकार यह प्रयास कर रही हैै कि छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की जानकारी प्रदान की जाए। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनाने के साथ-साथ उनकी असीमित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करना भी है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के तकनीकी कौशल में निखार की दिशा में भी योजनाबद्ध कार्य कर रही है। डाॅ. सैजल ने छात्रों का आह्वान किया कि वे समय का सदुपयोग करें और महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर भविष्य की चुनौतियां साधने की और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि छात्रकाल में किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि प्रतिदिन पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ प्रेरक साहित्य भी पढ़ें। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को नशे से दूर रहने का प्रण लेना होगा तथा प्रदेश सरकार के नशा मुक्त हिमाचल के प्रण को पूरा करने की दिशा में अपना योगदान देना होगा। उन्होनें कहा कि युवावस्था किसी भी मनुष्य का बेहतरीन पडाव होता है। इस अवस्था में हम जो भी सोचते हैं और संकल्प करते हैं, उसी में अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करके प्राप्त कर सकते हैं। उन्होनें राजकीय महाविद्यालय, धर्मपुर भवन निर्माण बारे जानकारी देते हुए बताया कि अध्ययन व अध्यापन के लिए माकूल स्थान मण्डोधार में 41 बीघा जमीन का चयन किया गया है, जहां पर शीघ्र ही प्रदेश का बेहतरीन काॅलेज का भवन निर्माण किया जाएगा।

 

 

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *