भगवान परशुराम के जयकारों से गूंजी रेणुका घाटी, शाही परिवार ने निभाई परंपरा

Himachal News National/International Others Religious Sirmaur

DNN नाहन

13 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के शुभारंभ से पहले परंपरा के मुताबिक गिरी नदी के तट पर शाही परिवार के सदस्यों ने देवा अभिनंदन की परंपरा को निभाया। जामू कोटी से मां रेणुका से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम की पालकी का अभिनंदन सर्वप्रथम शाही परिवार के सदस्यों ने किया। इस मौके पर शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने परिवार सहित गिरी नदी के तट पर भगवान परशुराम की पालकी का जोरदार अभिनंदन किया और पालकी को कंधा देकर परंपरा निभाई। साथ ही पूजा अर्चना भी की। इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ रेणुका घाटी भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज रही है। तत्पश्चात पालकी ददाहू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में पहुंची। बता दें कि शाही परिवार के सदस्यों द्वारा गिरीनदी के तट पर बरसों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है।
इस मौके पर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि बरसो पुरानी चली आ रही परंपरा के आज भी शाही परिवार द्वारा परंपरा को निभाया गया। उन्होंने लोगों को रेणुका मेले की बधाई भी दी।
बता दें आज 13 नवंबर से 19 नवंबर तक श्री अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का आयोजन किया जा रहा है।

News Archives

Latest News