बारह दिनों से नहीं है च्वाई डाकघर में इंटरनेट कनेक्शन

Kullu Others
DNN आनी
एक ओर जहां केंद्र सरकार डाकघरों स्मार्ट बनाने के प्रयास में है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में ग्राहकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आनी के च्वाई स्तिथ डाकघर में  इंटरनेट कनेक्शन न होने के कारण पिछले बारह दिनों से ग्राहक परेशान हैं। वहीं केंद्र सरकार द्वारा डाकघरों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ से भी क्षेत्र के ग्राहक वंचित हैं। दूर -दराज़ के क्षत्रों से आए बुजुर्गों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।  ऐसे में डाकघरों से कार्य कैसे संचालित होंगे, एक प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है। यहां पहुंचने के लिए ग्रामीण ग्राहकों को पैदल तपती धूप में कई किलोमीटर आना-जाना पड़ता है।
सब-पोस्ट मास्टर च्वाई शेर सिंह ने बताया कि इस बारे विभाग के उच्च अधिकारियों समेत बीएसएनएल अधिकारियों को भी सूचित किया गया लेकिन स्तिथि वैसी ही बनी है । युवा भारत जिलाध्यक्ष दीवान राजा ने कहा कि आए दिन यहां के डाकघर,बैंक में पहुंचने वाले ग्राहकों को इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध न रहने पर बैरंग लौटना पड़ता है। यही स्तिथि स्कूलों में भी बनी होती है जिससे उन्हें अपने विभाग को सूचनाएं भेजने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।  इस बाबत भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड आनी के जेटीओ आलम ने कहा कि तार टूट जाने से दिक्कत आई थी । इस समस्या को जल्द दूर कर दिया जाएगा ।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *