बलदेव चौहान को फिर दी सिरमौर के लोगों ने कमान

Others Solan

DDN सोलन
सिरमौर कल्याण मंच सोलन के चुनाव में बलदेव चौहान को सर्वसम्मति से दूसरी बार प्रधान चुना गया है, जबकि डॉ. रामगोपाल को महासचिव चुना गया। नगर परिषद सभागार में सिरमौर कल्याण मंच सोलन की आमसभा हुई। इसमें मंच की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। हालांकि इससे पूर्व मंच के प्रधान बलदेव चौहान ने उनके कार्यकाल में मंच की बेहतरी के लिए हुए विभिन्न कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही मंच की आय-व्यय का लेखा-जोखा भी बैठक में रखा गया।

इसके बाद प्रधान बलदेव चौहान ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया और मंच की नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए प्रस्ताव रखा। इस दौरान कार्यकत्र्ताओं ने पुरानी कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली को संतोषजनक बताया और इसी कार्यकारिणी को जारी करने रखने का फैसला लिया। मंच की कार्यकारिणी में संतुलन बनाए रखने के लिए सभी की सहमति से चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। मंच के वरिष्ठ सदस्य जोगेंद्र चौहान, डा.एसएस परमार, सहीराम सूर्या, डा.एसएल वर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।


इसमें निवर्तमान प्रधान बलदेव चौहान को लगातार दूसरी बार मंच का अध्यक्ष, डा.रामगोपाल शर्मा को महासचिव, पदम सिंह पुंडीर व प्रदीप ममगार्इं को वरिष्ठ उपप्रधान, प्रदीप कंवर व अमरीश शर्मा को उपप्रधान, विनय भगनाल व नवीन निश्चल सचिव, कोषाध्यक्ष केआर कश्यप व सह कोषाध्यक्ष सत्यपाल, प्रेस सचिव सुखदर्शन ठाकुर बनाया गया।

अजय कंवर व सुभाष अत्रि को संगठन सचिव, दर्शन सिंह पुंडीर को उपवित्त सचिव चुना गया। इसके अलावा डॉ. धर्मपाल शर्मा चीफ एडवाइजर, गगन चौहान को लीगल एडवाइजर और वीरेंद्र कंवर को सलाहकार चुना गया। सिरमौर कल्याण मंच सोलन के संस्थापक सदस्य मियां प्रेम सिंह, लेखराज परमार, प्रताप भगनाल, एनके बंसल, डॉ. एसएस परमार,जोगेंद्र चौहान को मंच का संरक्षक बनाया गया।

News Archives

Latest News