बरोटीवाला में स्कूटर चोरी के तीन आरोपी ARREST

Baddi Crime

DNN बद्दी

बरोटीवाला पुलिस ने स्कूटर चोरी के आरोप में तीन युवाओं को गिरफतार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को थाना बरोटीवाला में एक स्कूटर एच पी 15-4462 के चोरी होनी की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तफतीश में पुलिस को दो स्थानीय युवाओं के साथ एक प्रवासी की संलिप्ता पाई गई । जिनसे गहनता से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीनो आरोपी अजय कुमाप पुत्र गरीब दास निवासी रामपुरजंगी डाक0 नानकपुर तहसील कालका, जिला पंचकूला हरियाणा, बुबन अधिकारी पुत्र पोरस अधिकारी निवासी गुरदाबर न0 1 जेमको आजाद कालोनी जिला जमशेदपुर झारखण्ड व सतीश कुमार पुत्र मंगत राम निवासी धौल्लर डाक0 बरोटीवाला तहसील बददी जिला सोलन हि0 प्र0 को गिर तार कर अदालत में पेश किया गया । जहां से तीनों को चार दिन की पुलिस हिरासत में हासिल लिया गया है तथा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *