DNN बद्दी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केे बद्दी नगर व बरोटीवाला खंड की ओर से बाल पथ संचलन का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें कक्षा पांचवी से दसवीं तक के स्वयं सेवकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम सभी बाल स्वयंसेवक स्कूल मैदान में एकत्रित हुए। उसके बाद सभी गणवेशधारी स्वयंसवेक हाथों में दंड लेकर साई रोड से गुजरते हुए लेबर चौक पहुंचे। शहर के विभिन्न स्थानों व स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा करके नन्हे स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। संचलन में सबसे रोचक बात थी बच्चों ने इसके लिए बाकायदा बैंड की तैयारी भी स्वयं कर रखी जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में डूबता नजर आया। समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हिमाचल प्रांत मुख्य मार्ग प्रमुख लोकेश वर्मा रहे।
