प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर खर्च कर रही 642 करोड़ रुपये-डाॅ. राजीव सैजल

Others Politics Solan
DNN सोलन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर इस वर्ष 642 करोड़ रूपये व्यय कर रही है। डाॅ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर विकास खंड में धर्मपुर से काटल चावला वाया मातला संपर्क सड़क का लोकार्पण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस संपर्क मार्ग से क्षेत्र की तीन पंचायतों आंजी मातला, गड़खल कसौली तथा जाबली के लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में सतत एवं सर्वांगीण विकास की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन 1500 रूपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन को भी 850 रुपये करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाना आवश्यक है तथा प्रदेश सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है।

News Archives

Latest News