प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए ई-मोबिलिटी को दिया जा रहा बढ़ावा

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

3 फ़रवरी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों ने आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककरहट्टी तथा ग्राम पंचायत जाडली में ग्रामीणों को गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी।
कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि सरकार द्वारा प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ई-मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। परिवहन विभाग पूर्ण रूप से विद्युत वाहन उपयोग करने वाला देश व प्रदेश का पहला विभाग बना है। प्रदेश में 2137 कि.मी. लम्बाई के 06 ग्रीन कॉरिडोर घोषित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना के तहत ई-टैक्सी योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
कलाकारों ने ग्रामीणों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ककरहट्टी के प्रधान रोशन लाल, ग्राम पंचायत जाडली के प्रधान रोशन लाल, ग्राम पंचायत ककरहट्टी के उप प्रधान त्रिलोक सिंह, वार्ड सदस्य ककरहट्टी उपासना तथा सेवा राम, सचिव सुंदर सिंह, सचिव जाडली राधा देवी, कामेश्वरी देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

News Archives

Latest News