नालागढ़ में आग लगने से लाखों का नुकसान

Nalagarh Others

DNN नालागढ़

नालागढ़ के किरपालपुर में ट्रांसफार्मर बनाने वाले इको पावर सलोशन उद्योग में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। इस कंपनी में दो माह के भीतर आग की यह दूसरी घटना है। पहली घटना में भी लाखों का सामान जल गया था, लेकिन इससे भी कंपनी ने सबक नहीं लिया। कंपनी रविवार को बंद थी। बताया जा रहा है कि कंपनी के साथ लगते खेतों की आग ट्रंासफार्मर तक पहुंची व खुले में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। किरपाल स्थित कंपनी में 21 जनवरी को पहले भी आग लगी थी। आग इतनी भंयकर थी कि कंपनी पूरी तरह से जल गई। इस कंपनी के साथ अन्य कंपनी भी नष्ट हो गई थी।

कंपनी के पास न ही कोई एनओसी है और न ही कोई फायर हाईड्रेंट है। कंपनी संचालक ट्रांसफार्मर तो बना रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है। कंपनी ने ट्रांसफार्मर बनाकर साथ लगते मैदान में रखे हुए है जहां पर उनकी सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। पुलिस के अनुसार दोपहर एक बजे कंपनी के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। यह आग साथ लगते खेत में लगी आग से उठी चिंगारी से लगी और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में आग फैल गई।

 

रविवार को अवकाश होने से कंपनी में कामगार भी नहीं थे। सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर हितेंद्र कंवर मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। पंचायत के प्रधान गुर प्रताप सिंह बब्बू ने कहा कि कंपनी के संचालक अपने उत्पादन तो करते हैं, लेकिन तैयार सामान की सुरक्षा का उनके पास कोई प्रबंध नहीं है। इससे आग लगने की घटना दूसरी बार हो गई है। कंपनी के संचालक का कहना है कि आग से हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।

News Archives

Latest News