DNN अर्की (शर्मा)
सड़क बनाने का कार्य कर रही एक जेसीबी मशीन की चपेट में आने से टिप्पर चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब जेसीबी चालक मिट्टी उठाकर टिप्पर में डाल रहा था और इसी दौरान जेसीबी की बकिट टिप्पर चालक के सिर पर लग गई। हादसा अर्की के धैणा-बजोल सड़क पर कार्य करते हुए हुआ। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान कृष्ण लाल के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि उसे अर्की अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। जेसीबी चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
