जेई द्वारा लिखा व गाया गया वे जोग्गी भजन जनता को कर रहा है मगन

Entertainment Himachal News Solan

DNN सोलन (आदित्य सोफत)
इंसान के अंदर की प्रतिभा किसी न किसी समय सामने आ ही जाती है। यह बात कंडाघाट जल शक्ति विभाग के जे.ई. ने साबित कर दिखाई है। सरकारी नौकरी व कोविड 19 के दौरान जनता के लिए अपनी सेवाएं देने के बाद इस युवा ने एक भजन लिखा, उसे गाया और वीडियो भी तैयार किया। अब यह वीडियो बाजार में आ गया है और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वे जोग्गी भजन में उन्होंने अपनी आवाज, लेखन का भरपूर प्रदर्शन किया है। पियूष जल शक्ति विभाग उपमंडल कंडाघाट में बतौर कनिष्ठ अभियंता कार्यरत है। बंसल ने अपने अंदर छुपी इस प्रतिभा का प्रदर्शन भजन के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की है। इस भजन में म्यूजिक केवियस म्यूजिक द्वारा दिया गया है, जबकि यह भजन कंडाघाट के चायल में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में फिल्माया गया है। इस भजन में पियूष बंसल के साथ उनके सहयोगी मोहन ठाकुर (करण) ने भी अपनी कलाकारी दिखाई है। पियूष ने बताया की इससे पहले भी उनके व सहयोगी अजय भारद्वाज के द्वारा एक भजन शिवरात्रि के आसपास रिलीज किया गया था। यह भजन साई बाबा पर आधारित था और भजन का नाम साई बंदगी था। इस भजन को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। उन्होंने कहा की उन्हें लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है और बचपन के इस शौक को अब पूरा कर रहे है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *