DNN ऊना
हरोली थाना क्षेत्र के तहत जननी पोलिया बीत में रिहायशी मकान में चोरी के साथ-साथ एक वृद्ध का मर्डर हुआ है। घर के बाहर खून से लथपथ हालत में मिले शव के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मृतक की पहचान अच्छर कुमार पुत्र दौलत राम निवासी जननी पोलिया बीत माजरा पजोइया वार्ड नंबर दो के रूप में की गई है।
शव की सूचना मिलते ही एएसपी अमित शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया। घर से चोरी और वृद्ध का मर्डर किसने किया, इसको लेकर पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। एएसपी ऊना अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी गई है। शव के समीप दो लोहे के रॉड बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले को लेकर पड़ोसियों सहित घर मालिक राम कुमार से भी पूछताछ की जा रही है।