चालकों-परिचालकों के चैकअप के बाद ही चलाई जाएंगी बसें

Kullu Others

DNN कुल्लू

प्रदेश भर में सोमवार से आरंभ होने जा रही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के मद्देनजर कुल्लू जिला के सभी प्रमुख बस अड्डों और अन्य स्थानों में आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
  जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार कुल्लू जिला के प्रमुख बस अड्डों कुल्लू, मनाली, बंजार, आनी और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि ड्राईवरों और कंडक्टरों के चैकअप के बाद ही बसों को विभिन्न रूटों पर भेजा जाएगा। बस अड्डों पर यात्रियों के बीच पर्याप्त दूरी कायम रखने तथा कोरोना के संबंध में अन्य दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए ुलिस जवान तैनात रहेंगे।
  जिलाधीश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के रात्रि ठहराव वाले स्टेशनों पर भी इन दिशा-निर्देशों की अनुपालना तथा चालकों-परिचालकों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। डाॅ. ऋचा वर्मा ने सभी यात्रियों से विशेष सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे घर से बाहर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी जगह को बेवजह न छुएं तथा अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहें या साबुन से धोते रहें।
  डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में कोरोना संक्रमण का अब कोई भी मामला नहीं है। जिला में इसी स्थिति को कायम रखने के लिए सभी लोग सहयोग करें और प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *