किन्नौर जिला के पागल नाला समीप सतलुज की खाई में एक वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त-

Himachal News Kinnaur Others

DNN किन्नौर

07 सितंबर ।  जिला किन्नौर के पागल नाले समीप एक आल्टो कार पागल नाले के समीप गहरी खाई में जा गिरी है जिसके बाद इस वाहन में सवार एक युवती की मौके पर मौत हुई है वही दूसरी महिला गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है।पुलिस जानकारी अनुसार मृतक युवती जिला के रामनी गाँव से सम्बद्ध रखती थी व दूसरी महिला चगाँव से बताई जा रही है इस दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है और मृतक युवती को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारजनों को सौपा जाएगा वही घायल महिला का जेएसडब्ल्यू चिकित्सालय टापरी में इलाज चला हुआ है।बता दे कि यह दुर्घटना रात्रि समय मे हुआ था लेकिन जब सुबह लोगो ने पागलनाले की खाई में वाहन गिरी देखी तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी जिसके बाद मृतक युवती समेत घायल महिला को खाई से निकाला गया है।

News Archives

Latest News