कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की सुपारी देकर करवा डाली हत्या

Crime National/International Others

DNN नेशनल डेस्क

कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की सुपारी देकर हत्या करवा डाली। मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सामने आया हैं। अहम बात यह हैं कि बेटा नाबालिक हैं। बेटे ने इसलिए पिता की हत्या करवाई क्योंकि वह उसे जरुरत के मुताबिक पैसे नहीं देते थे। 16 साल के नाबालिग बेटे ने हत्या के लिए 3 शूटरों को सुपारी दी थी और इसके लिए शूटरों से 6 लाख रुपये में डील की थी और डेढ़ लाख रुपये एडवांस में दे भी दिए थे। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी नाबालिग बेटे को पकड़ लिया गया है। आपको बता दे कि बीते गुरुवार को पट्टी इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने कारोबारी मोहम्मद नईम (50) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि तीन हमलावरों पीयूष पाल, शुभम सोनी और प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि शूटरों को कारोबारी नईम के बेटे ने ही इस हत्या को अंजाम देने के लिए काम पर रखा था। पुलिस के मुताबिक नाबालिग अपने पिता से नाराज था क्योंकि वह उसे उसके मनमुताबिक पैसे नहीं देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह में भर्ती कराया गया है।

News Archives

Latest News