एकादशी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई रेणुका झील में श्रद्धा की डूबकी

Others Religious Sirmaur
DNN नाहन
25 नवम्बर। अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में एकादशी के दिन श्रद्धालुओं ने श्री रेणुका जी पवित्र झील में स्नान कर माता रेणुका व भगवान परशुराम का आर्शीवाद प्राप्त किया। उपायुक्त सिरमौर एंव अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड डा0 आर0के0 परूथी ने बताया कि इस दौरान सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशो का कडाई से पालन किया जा रहा है तथा लोगों को मास्क पहनने व समाजिक दूरी बनाऐ रखने के लिए एवं मेले में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित मात्रा में पुलिस व होम गार्ड के जवानो को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त लाऊड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना से बचने के उपायों बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि मेले के दौरान कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त ने बताया कि मेले में स्नान के दौरान 26 लोगों को ही एक बार में स्नान करने की अनुमति प्रदान की जाती है ताकि समाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके।
उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान स्नान स्थल पर गोताखोरो की तैनाती भी की गई है ताकि स्नान करते समय किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। डा. परूथी ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालु रेणुका जी की पवित्र झील में स्नान करने के उपरान्त ही माता रेणुका व भगवान परशुराम के दर्शन करने जाते हैं। इसके अतिरिक्त मान्यतानुसार एकादशी के दिन झील में स्नान करने तथा झील की परीक्रमा करने का भी विशेष महत्व है। परिक्रमा करते समय दूर दराज क्षेत्र से आए श्रद्धालु अनाज चढाते है तथा अपने जीवन के लिए सुख-शान्ति की कामना करते है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *