ईकेवाईसी सत्यापन के लिये अंतिम तिथि 5 सितम्बर-सरकैक

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

01 सितम्बर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अगली किश्त तभी मिल पाएजी जब वे अपना ईकेवाईसी करवाएंगे। इस संबंध में जिला के किसानों से अपील करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी पी.एम.किसान निधि प्रशांत सरकैक ने कहा कि अभी भी जिला में बहुत से पंजीकृत लाभार्थी हैं जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं करवाया है। ईकेवाईसी करने के लिये अब अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2022 निर्धारित की गई है।

इससे पहले 31 अगस्त तक ईकेवाईसी करने की समय सीमा तय की गई थी लेकिन अब सरकार ने किसानों को पांच और दिनों का समय इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिये किसानों को दिया है। ऐसे लाभार्थी जिनके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर हैं वे प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल पर स्वयं अपना ई.केवाईसी सत्यापन कर सकते है। घर बैठे करें ई.केवाईसी किसी भी इंटरनेट ब्राउजर के सर्च बार में पीएम किसान या ूूू.चउापेंद.हवअ.पद टाइप करें। होम पेज पर ईकेवाईसी पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नम्बर दर्ज करें साथ ही अपना आधार पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज करें। मोबाईल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट फॉर औथ पर क्लिक करें।
जिन लाभार्थियों का आधार पंजीकृत मोबाइल नहीं है वे अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र में 15 रुपये अदा करके ई.केवाईसी करवा सकते हैं। सरकैक ने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा हेतु सत्यापन प्रक्रिया का वीडियो जिला कुल्लू की आधिकारिक बेवसाइट ीचानससन.दपÛ.पद  के होम पेज पर च्ड ज्ञपेंद-मज्ञल्ब्    नामक लिंक पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र, तहसील अथवा उप-तहसील कार्यालयों में भी संपर्क किया जा सकता है।

गोविंद ठाकुर तीन दिन तक मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे
कुल्लू 01 सितम्बर। शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अगले तीन दिनों तक मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वह 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे परिधि गृह मनाली में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा जनसमस्याएं सुनेंगे। 3 सितम्बर को शिक्षा मंत्री बवेली में सांय 4 बजे नव सृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। वह 4 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मनाली में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री के साथ उनके प्रवास के दौरान जिला व उपमण्डल स्तर के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व भाजपा मण्डल के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *