इस सपूत ने टीम के साथ मारे 4 आंतकी

Arki Himachal News Others

डीएनएन दाड़लाघाट (आशीष)
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट गांव बागा (नौणी) के रहने वाले सूबेदार रमेश कुमार को और उनके चार साथियों को मेडल प्राप्त हुए हैं। रमेश कुमार ने 7- 8 जून 2017 जम्मू कश्मीर में माछिल सेक्टर बार्डर पर 4 आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए उन्हें बड़ी मुस्तैदी से मार दिया गया। सूबेदार रमेश कुमार व उनके साथियों के द्वारा यह कार्य बड़ी सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इसमें सूबेदार रमेश कुमार और उनके 4 साथियों को मेडल प्राप्त हुए हैं। सूबेदार रमेश कुमार पहले से ही साहसी और देश सेवा का जज्बा रखने वाले व्यक्ति हैं। सेना के महत्वपूर्ण संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह पैरा कमांडो एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो में भी रह चुके हैं। पैरा कमांडो सूबेदार रमेश कुमार 7 मराठा लाइट इन्फेंट्री से संबंधित है अब वे जम्मू कश्मीर में तैनात हैं, कुछ ही दिनों में सम्मान वितरण समारोह में उन्हें यह सम्मान सेना द्वारा दिया जा रहा है। दाड़लाघाट पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र व उप प्रधान लेखराज, सदस्य नरेन्द्र चौधरी, पुष्पेन्द्र शर्मा, अरूण गौतम, मदनलाल, रमेश, विमला, इन्दिरा, अदिति, मीरा, मीना इत्यादि ने पंचायत की ओर से बधाई तथा पंचायत द्वारा भी रमेश कुमार को सम्मानित करने की बात कही है।

News Archives

Latest News